श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय
Shri Sankat Mochan Higher Education and Technical College
Chaubeypur Varanasi UP 221104
Affiliated To Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University Varanasi U.P.
Message
Principal's Message
Principal's Message
जब देश की एक अरब से ऊपर की जनसंख्या में जाति, धर्म और भाषा के भाँति-भाँति के अद्भुत फूल खिले हों तो उन्हें पिरोकर माला बनाने का कार्य शिक्षा ही कर सकती है। इसमें उस राष्ट्र की युवा शक्ति का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। विद्या युवाओं के आन्तरिक ऊर्जा का विकास कर उनके व्यक्तित्व में प्रतिभा व कुशलता के नवपुष्प प्रस्फुटित करती है, जिससे समाज में आदर्शवाद के नये मापदण्ड स्थापित होते हैं। इसी विकास का वातावरण शिक्षा के माध्यम से महाविद्यालयों में बनाया जाता है जिससे युवाओं में देश में व्याप्त समस्याओं - जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण, बेरोजगारी, गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार इत्यादि से संघर्ष करने की क्षमता विकसित हो। अशिक्षा मनुष्य के प्रगति पथ को अवरुद्ध कर उसे दुर्गम बना देती है, विद्या का यथेष्ट प्रकाश ही तिमिरापहरण कर सकता है इन्हीं बिन्दुओं को विचार में रखकर श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय'अहर्निश सेवामहे' की भावना से विविध, शैक्षिक और प्रशैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है जिससे विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहायक सिद्ध हुआ है।
इस पुण्य-प्रयोजन में हमारे माननीय प्रबन्धक एवं स्री संकट प्रसाद जी का वरदहस्त हमारे महाविद्यालय पर है। "शिक्षित देवीपाटन, स्वस्थ देवीपाटन, हरित देवीपाटन' के उद्घोष में स्वर मिलाकर यह महाविद्यालय मण्डल की जागृति के लिए कटिबद्ध है।
इस महाविद्यालय में हमारे प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारीगण धन्यवाद के पात्र हैं। मैं अपने विद्यार्थियों को भी धन्यवाद देता हूँ जो निष्ठा और अनुशासन पूर्वक हमारे अभियान में संलग्न हैं।
प्राचार्य