श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय
Shri Sankat Mochan Higher Education and Technical College
Chaubeypur Varanasi UP 221104
Affiliated To Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University Varanasi U.P.
Message
Founder Message
Founder Message
प्रिय छात्र एवं अभिभावकगण,
श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय चौबेपुर वाराणसी उoप्रo आपको शैक्षिक वातावरण एवं व्यवस्था का आश्वासन देता है | परिवार के प्रत्येक सदस्य परस्पर स्नेह, सौहार्द और आदर का भाव रखते है | आप एक ऐसी संस्था से जुड़े रहे है, जिसके, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा को सुव्यवस्थित रखने हुए इसे आप उत्तरोतर विकास के पथ पर अग्रसर करेगें | हमारा सतत एवं भागीरथ प्रयास है कि हम इस संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों के अनुकूल आप को अपने लक्ष्य तक पहुंचा सके एवं संस्कारयुक्त व्यक्ति बना सके | आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी ऊँचा, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी विशाल होगा चाहिए | जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके | मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ है |
धन्यवाद
श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय
चौबेपुर वाराणसी
मा. श्री संकट प्रसाद
प्रबन्धक/संस्थापक
- श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं
तकनीकी महाविद्यालय