श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय
Shri Sankat Mochan Higher Education and Technical College
Chaubeypur Varanasi UP 221104
Affiliated To Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University Varanasi U.P.
About
About College
About College
ज्ञान ज्योति का पावन मंदिर, मानवता का हार है |
एकात्मता का निलय सुन्दर, सद्ज्ञान का परिवार है |
महाविद्यालय : एक दृष्टी में श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय चौबेपुर वाराणसी की स्थापना सन 2012 में की गयी | " उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरात्रि वोधत " अर्थात उठो, जागो और उच्चता को प्राप्त करो का सन्देश लिये हुए यह महाविद्यालय अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं | महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, कार्यक्रम में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता रहती हैं | वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रामों का आयोजन एवं प्रेरिकी के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क तथा महाविद्यालय के विकास के सन्दर्भ में समय-समय पर मूल्यांकन महाविद्यालय की मुख्य विशेषताएं हैं | ग्रामीण एवं पिछड़ें क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये यह महाविद्यालय संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं | श्री संकट मोचन उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय चौबेपुर वाराणसी उ0प्र0 |